शनिवार, 1 मार्च 2014

किसी ने कहा था - अपना हाथ जगन्नाथ !!


रे ईर्ष्या! तू न गयी मन से रे . मन का क्या कहें , जितना समझाए कोई की मद , मोह , ईर्ष्या , लालच के फेर में मत पड़ रे बन्दे , मगर मन पर किसका अंकुश है . उस पर स्वयं ईश्वर की भी नहीं चलती . उस ईश्वर के भय के मारे व्यक्ति कोई ऐसा कार्य नहीं करे जो उसके मोक्ष में बाधक हो , मगर व्यक्ति अपने मन में क्या करे , ईश्वर भी ना ताड़ सके . वैसे भी बाबा तुलसीदास कहते भये कि कलियुग में मानसिक पाप का दोष नहीं लगता . सो कभी कभार हो जाने वाली मानसिक ईर्ष्या का सुख ले लेवें हम भी !
सखिन लोग बड़ा माथ जोड़ जोड़ कर बतियाती है हमारी कामवाली बाई ऐसी , उसकी कामवाली बाई ऐसी . इ बात और है की उसी समय कही किसी गली में कामवाली बायीं भी माथा जोड़े करती होंगी , हमारी मालकिन ऐसी ,हमारी मालकिन वैसी ! जो हो सो हो , ऐसी निंदा के लिए एक कामवाली बाई का होना भी तो जरूरी है , और वो तो हमरे पास है नहीं !

मायके में हमेशा कामवाली बाइयों को काम करते देखा या फिर घर के काम में सहयोग करने वाले छोटे बच्चों को ,मगर ससुरारी आये तो पता चला की हियाँ सब लोग को अपने हाथ से ही काम करने की आदत है . यह सिर्फ गिने चुने घरों की बात नहीं थी , मध्यमवर्गीय तो क्या , बहुत से उच्चवर्गीय परिवारों में भी लोगो को स्वयम ही गृह कार्य करते पाया . सबसे ज्यादा दिक्कत तो हुई बर्तन साफ़ करने में , जिठानी जी बोले इनको और मलो तो राख से सने हाथों की दुर्गति देख कई बार तो मन किया उठा कर बर्तन फेंक ही दें किसी के सर पर. उस पर सासू माँ की ताकीद कि अपने जूठे बर्तन अपने से किसी बड़े को छूने न दे ,  वैसे नई बहू के खांचे में फिट बैठने के लिए काम तो सारे मुस्कुराते हुए ही करते रहे :) . मगर अब तो ऐसी आदत हो गयी है कि बिना उचित कारण के यदि कामवाली बाई के भरोसे ही रहना पड़े तो जीना दूभर हो जाए . लोग विदेशियों की शानशौकत भरी जिंदगी का वास्ता बड़े मजे से देते हैं , मगर भूल जाते हैं कि वहां लोग अक्सर अपने कार्य स्वयं ही करते हैं . फर्क ये है कि वहां घर का प्रत्येक सदस्य अपना योगदान देता है , भारतीयों की तरह पूरी जिम्मदारी सिर्फ गृहिणी पर नहीं छोड़ी जाती .

पिछले वर्ष अपने शहर जाने का मौका मिला तो एक सहेली के घर जाने पर सीढियों में जूठे बर्तनो का टब स्वागत करते मिला . पता चला की बाई दस और ग्यारह के बीच में आएगी , तब तक रात के जूठे बर्तन कौन मांजे . अन्दर से नए बर्तन निकाले जाते रहे ,, जिन्हें साथ के साथ धो पोंछ कर रखा गया . हमने पुछा भाई ये माजरा क्या है , तो बोले कि एक्स्ट्रा बर्तन होने पर बाई बड़ी किटकिट करती है . अब मेहमान के सामने ये बात आ जाए तो अगला पहले ही सोच समझ कर जाए या फिर यह कोशिश करे की उनके कारण ज्यादा बर्तन जूठे न हों . हमको भी याद आया एक दिन मायके में बाई की किटकिट पर ही लड़ पड़े हम कि क्या शादी के बाद मायके आना ही छोड़ दे तुम्हारे कारण !
हालाँकि कुछ समय के लिए गृह सेवक /सेविका की सुविधा का उपयोग करना भी पड़ा . उस  बच्चे को माँ बाप ने भेज दिया शहर में अच्छी जिंदगी के लोभ में . अपनी पढाई के साथ उसे पढ़ाने बैठाती मगर उसकी रूचि पाककला में ही अधिक रही कि किसी अच्छे ढाबे या होटल या किसी बड़े घर में काम मिल जाये . उस समय खीझ होती थी , मगर अब लगता है कि व्यावहारिकता का तकाजा उसका यही रहा होगा . भूखे को दो रोटी से अधिक क्या सूझता है /सूझेगा ! 
 तो बात हो रही है काम वाली बाइयों की . अरे नहीं, बात है शायद हम हिन्दुस्तानियों के आरामपसंदगी की . यदि भारत में  पुरुषों से गृह कार्य में सहयोग करने को कहा जाए तो झट कह दे , काम वाली बाई क्यों नहीं बुला लेती . हालाँकि मैं क्षेत्रीयता पर बात करने से परहेज करती हूँ मगर  बिहार और उत्तरप्रदेश के मुकाबले राजस्थान में पुरुष वर्ग गृहकार्य में हाथ बंटाने में संकोच नहीं करता. जयपुर के शहरी इलाके में बहुत कम घरों को काम वाली बाइओं के दर्शन नसीब हो पाते थे , चारदीवारी से बाहर फैले क्षेत्र में जहाँ बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से आये लोग निवास करते हैं , विशेष कर बिहार , बंगाल और उत्तरप्रदेश से , उनके घरों में अक्सर कामवाली बाईं ही संभालती है घर और इनमे बड़ी संख्या शरणार्थी बांग्लादेशियों की लगती है . यह सिर्फ मेरा अनुमान हो सकता है , संभव है की ये औरतें पश्चिम बंगाल से काम की तलाश में यहाँ आई हो . 
सोचती हूँ कि राजस्थान जैसे अपेक्षाकृत सूखे स्थानों पर मध्यमवर्गीय परिवारों में घर घर काम करने वाले बाशिंदों की कमी का कारण क्या रहा होगा !! यहाँ लोग अधिक स्वाभिमानी है , या श्रम का उचित पारिश्रमिक प्राप्त करते हैं या फिर उत्तर भारत जैसा आय वर्ग विभाजन नहीं है !!
इसके उलट उत्तर प्रदेश , बिहार और बंगाल जैसे उपजाऊ इलाकों में खेती एक बड़ा उद्योग है , जहाँ श्रमिक वर्ग की आवश्यकता अधिक है , वहां से ये लोग घर बदर हुए यहाँ श्रमिक बन जीवन यापन करने को क्यों मजबूर है ! 
शायद उन प्रदेशों में श्रमिकों को उचित मानदेय अथवा सम्मान नहीं मिल पाता. कृपया जाति विशेष की दयनीय स्थिति का तकाजा मत दीजियेगा क्योंकि यहाँ बसने वाले श्रमिकों ,  कामगारों की बड़ी संख्या तथाकथित उच्च जातियों की है !
किसी  भी बहाने से कुछ लोगो की रोजी रोटी चलती है तो सही भी है . श्रम सहित जीवन यापन उस जीवन से हर प्रकार श्रेष्ठ है जहाँ गुलामी में सौ पकवान है !

18 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (02-03-2014) को "पौधे से सीखो" (चर्चा मंच-1539) पर भी होगी!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  2. कई सवालों का बड़ा ही तथ्यपरक विवेचन कर दिया आपने ..... वैसे मुझे लगता है कि काम तो अपनेआप किया जाये वही सबसे अच्छा होता है पर कभी - कभी कार्याधिक्य और काम करने वाले सिर्फ दो हाथों की विवशता ही आम करने के सहायकों पर निर्भर कर जाती है .... सस्नेह !

    जवाब देंहटाएं
  3. सोचने योग्य बातें .... वैसे वाणी कामवाली बाइयों पर निर्भरता देखनी है मुम्बई में देखे ..... घर के अन्य कामों में सहयोग लेने की तो छोड़े बाई न ये तो बच्चे बिना टिफ़िन स्कूल जाते है ...स्कूल में खाने का कूपन लेकर | अब तो किसी के चेहरे की रंगत देखकर ही पता चल जाता है कि बाई समय आकर काम कर रही है या नहीं :)
    व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि घरेलू नौकर को सहयोग के लिए रखने पूरी तरह उस पर निर्भर हो जाने का अंतर समझा जाये

    जवाब देंहटाएं
  4. मुम्बई में अब सिर्फ झाड़ू बर्तन पोंछा ही नहीं....ये लोग ,खाना और रोटी बनवाने का काम भी करती हैं. शाम को घर घर, घूम कर चापातियाँ बनाती हैं, पैसे भी अच्छे मिलते हैं. पर इसके साथ ही एक रोचक वाकया ध्यान आया. एक फ्रेंड ने खाना बनवाना शुरू किया पर कुक मना करने के बाद भी इतना अधिक तेल मसाला डालने लगी कि उसे फिर से खुद ही खाना बनाना शुरू करना पड़ा . बहुत दुखी हो कर कह रही थी, 'पहले खाना बनाने वाली रखना अफोर्ड नहीं कर पाते थे, खुद ही बनाना पड़ता था . अब अफोर्ड कर सकते हैं, पर अब इतना तेल मसाला खाना ठीक नहीं , इसलिए फिर से खुद ही बनाना पड़ता है.

    जवाब देंहटाएं
  5. बात सिर्फ काम वाली बाइओं की नहीं , कारण क्या है की उत्तर भारत के लोग स्वयं काम करना कम पसंद करते हैं , बनिस्पत पश्चिमी भागों के . हरे भरे राज्यों में श्रमिकों की दयनीय स्थिति का कारण उन्हें अपने श्रम का उचित मूल्य नहीं मिलना है , या सामंतवादी चलन कि उन्हें रोजीरोटी के लिए सूखाग्रस्त राज्यों की ओर पलायन करना पड़ा .

    जवाब देंहटाएं
  6. कामवाली - यानि उसका काम और हम गुलाम। आदत की बात है, पर ये है कि कामवाली न आए तो अपने पे भरोसा है, क्योंकि उसी पर निर्भर होना सीखा नहीं, पर उम्र के साथ उसकी आवश्यकता हो गई।
    राजस्थान में कारण जो रहा हो, पर 'अपना हाथ जगन्नाथ' वाली बात बहुत सराहनीय है

    जवाब देंहटाएं
  7. हम तो शेरनियों की कार्य क्षमता पर मोहित हैं!

    जवाब देंहटाएं
  8. घर को अपना कार्य स्वयं ही कर लेना चाहिये, कार्य भी हो जाता है, स्वास्थ्य भी बना रहता है।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत रोचक लेख..कामवाली बाई के बिना तो आज जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती..

    जवाब देंहटाएं
  10. ये प्रचलन भारत खंड में और कुछ हद तक अरब दुनिया में (क्योंकि वहाँ पैसे के बल पर बाहर से लोग आ जाते हैं) ही है ... क्योंकि बेरोज़गारी, श्रम का उचित मूल्य नहीं मिलता ... फिर असामनता भी है ... विदेशों में जब तक मजबूरी न हो ... सब अपने हाथ से ही काम करा ठीक समझते हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  11. हमारा तो अब यह हाल है कि काम वाली बाई से काम कराने में उलझन होती है. लगता है जितना इंतज़ार उसके करने का करेंगे खुद ही कर लेंगे.

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत रोचक. आज की पीढ़ी इन पर बहुत ज्यादा निर्भर हो गई है.

    जवाब देंहटाएं
  13. श्रम का अधिक मूल्य ही प्रवासी कामगारों का कारण है

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत सारे प्रश्न हैं .... काम वाली बाईयों पर पूर्ण रूप से निर्भर नहीं होना चाहिए .... अपना हाथ जगन्नाथ तो बिलकुल सही है पर अब थोड़ी निर्भरता आ गयी है लेकिन इतनी भी नहीं कि उनके बिना एक दिन भी गुज़ारा न हो ..... पूर्वांचल में गरीबी है वहां पर इतना मूल्य नहीं मिलता शायद इसी लिए वहां के लोग पलायन कर जाते हैं . सार्थक लेख .

    जवाब देंहटाएं
  15. :)
    बाबा तुलसीदास ने सचमुच ऐसा कहा?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बिलकुल अनुराग जी , गिरिजेश जी ने भी कन्फर्म किया है :)

      हटाएं