गुरुवार, 21 मई 2009

अडेनियम ओबेसम

अडेनियम की बहार
राजस्थान के रेतीले इलाके में जहाँ कि पानी कि उपलब्धता कम है ...अडेनियम ओबेसम ... नामक एक पौधा बहुत मुफीद है ...अपने घर की फुलवारी के लिए...विशेषरूप से गमलों में उगाये जाने वाले इस पौधे को पानी की बहुत ही कम जरुरत होती है ... गर्मियों में लगभग चार या पांच दिनों तथा सर्दियों में लगभग पन्द्रह दिनों के अंतराल से पानी देना ही काफी है ...ज्यादा पानी इस पौधे के लिए बहुत नुकसानदायक है , इसलिए बारिश से बचाना बहुत जरूरी है ...एक और बात... इसे बहुत ज्यादा देखभाल की जरुरत भी नहीं है ...और इसके फूलों का तो कहना ही क्या है !!!